एक तरफ भाजपा 2019 को जीतने के लिये ख्वाब देख रही है तो दूसरी तरफ आयातित नेताओं को जिम्मेदारी देकर अपनी लुटिया डुबोने पर भी लगी है। ऐसे ऐसे नेताओं का चेहरा सामने लाकर जनता को दिखाया जा रहा है जो अपने मतलब के लिये कभी जय श्री राम तो कभी जय भीम बोलने से गुरेज नहीं करते हैंं। यहीं नहीं जिम्मेदारी देने से पहले वे उस व्यक्ति का चाल और चरित्र भी नहीं देखते हैं।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की सकार आवास विकास में उपाध्यक्ष रहे भदोही थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के निवासी मदन लाल बिन्द 2017 में जब भाजपा की लहर देखी और अपना भविष्य उसमें देखा तो वे बसपा का दामन छोड़कर भाजपा में आ गये। चुनाव के समय काफी भागदौड़ की किन्तु चुनाव के बाद पार्टी ने कोई खास तरजीह नहीं दी।
अब चुनाव सन्निकट है तो भाजपा ने मदन लाल बिन्द को पिछड़ा मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाकर पिछड़ों को जाड़ने की जिम्मेदारी दी है। सोचने वाली बात है कि जो व्यक्ति पावर में रहते हुये अपने भाईयों के साथ न्याय नहीं कर पाया वह पिछड़ों के साथ क्या न्याय करेगा।
बता दें कि श्री बिन्द के भाई बहुत गरीब है और वे पटरियों व ठेले पर दुकान लगाकर अपनी जिन्दगी बिता रहे हैं।
[…] टूटी नाव पर भाजपा करायेगी पिछड़ों को स… […]