ठाणे। कलवा (पश्चिम) स्थित मातृभूमि मैदान दत्तवाडी में ठाणे महानगर पालिका द्वारा करोडों रूपया खर्च करके 500 बेड का कोविड-19 हास्पीटल का निर्माण कार्य लगभग दो महिने से चल रहा है, यहाँ अभी भी 30 % से 40 % कार्य करना शेष है। जबकि ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रों में दैनिक रोगियों की संख्या में कमी देखी जा रही है और बीमारी जब कन्ट्रोल में हो रही है तो कोरोना सेन्टर बनाने की आवश्यकता है क्या? ऐसा वाक्य अर्थात प्रश्न ठाणे भाजपा सरचिटणीस मा• मनोहर सुगदरे ने सहायक आयुक्त सचिन जी बोरसे साहेब (कलवा प्रभाग समिति) से पत्र लिखकर पूछा और आज दिनांक 14 अगस्त 2020 को उक्त सेन्टर का घूम कर जायजा लिया।
सुगदरे साहेब ने कहा कि यदि समयानुसार तैयार हो गया होता तो गरीब जिन्हें वास्तव में आवश्यकता है उसका लाभ उठाते फिर भी महानगर पालिका ठाणे कोविड की औषधि आने से पूर्व उक्त सेन्टर का शुभारंभ कर दे। भाजपा के आमदार, ठाणे जिला अध्यक्ष भाजपा मा• निरंजन डावखरे साहेब के मार्गदर्शन में सभी कार्य मनोहर सुगदरे कर रहें हैं। उक्त सेन्टर का निरीक्षण सरचिटणीस सुगदरे साथ में कन्हैयालाल विश्वकर्मा, विजय वर्मा, मनोहर मोतिकर व कार्यकर्ताओं ने की।