ब्लैक डायमण्ड के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिये सक्रिय हुई भदोही पुलिस के हाथ पहली बार बड़ी कामयाबी मिली है। एक ही वाहन में ठूंस कर ले जा रहे 65 पशुओं को छुड़ाने में औराई कोतवाल ने सफलता पायी है। इससे पहले एक साथ कभी इतने पशुओं को मुक्त नहीं कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
जानकारी के अनुसार औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक बड़ी डीसीएम में पशु तस्कर पशुओं को लादकर ले जा रहे हैं। सूचना मिलने के पश्चात अपनी टीम के साथ श्री दूबे सक्रिय हो गये और महराजगंज तिराहे के पास वाहन चेक्रि शुरू कर दी। तभी एक डीसीएम आती दिखायी दी जिसकी ट्राली को कुछ अलग तरीके से जोड़कर बड़ा कर दिया गया था। जब उसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो चकमा देकर भागना चाहा किन्तु पहले से चौकन्नी रही पुलिस ने वाहन को रोक लिया।
जब वाहन की ट्राली खोलकर पुलिस ने देखी तो पशु तस्करों की क्रूरता देखकर रोंगटे खड़े हो गये। पशुओं को क्रूरतापूर्ण तरीके से भर कर तथा त्रिपाल से ढंक कर डी सी एम में रस्सियों की मदद से दो भागों में विभाजित कर ऊपर नीचे भरे हुए थे। पुलिस ने 65 अदद जानवर पड़वा को मुक्त कराकर डी सी एम नम्बर यूपी 32 एफ एन 1103 को जब्त कर लिया। साथ ही तीन पशु तस्करों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र सोनिया निवासी बरतोली थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर, सलीम पुत्र मुंशी निवासी कैराना है थाना कोतवाली कैराना जनपद शामली व रियासत पुत्र कयूम निवासी वरतोली निवासी कोतवाली देहात बुलन्दशहर हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पशु तस्कर बिहार से जानवरों को लेकर आ रहे थे।
इस मामले में कोतवाल सुनील दत्त दूबे का कहना है कि पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में पशु तस्करो के धंधे को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह संभव हुआ है। इस अभियान को संचालित करने में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी औराई श्री राम करन महोदय के कुशल निर्देशन शामिल है।