Home मुंबई ब्लैकमेलर महिला ने पैसे ऐठने की जुगाड़ में सेल्फी के बहाने फसाया...

ब्लैकमेलर महिला ने पैसे ऐठने की जुगाड़ में सेल्फी के बहाने फसाया व्यवसायी समाजसेवी को

541
0

मुंबई। मीरा भाईंदर में रह रहे संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखने वाले सन्दीप तिवारी समाजसेवी उद्द्योगपति से शर्मा(नाई) परिवार की महिला ब्लैकमेल कर व्यवसायी से मोटा माल ऐठने की जुगाड़ मे शर्मा परिवार की यह महिला कई महीनों से फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से दुष्प्रचार कर रही है। पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

समाजसेवी तिवारी पूर्वांचल विधायक उत्तर प्रदेश सम्भ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शर्मा परिवार की विधवा उस व्यवसाई सामाजिक संगठनों से जुड़कर किसी तरह बहाने बनाकर उनके कार्यालय में आना-जाना शुरु किया। घुसपैठ करने मे कामयाबी हासिल कर ली तत्पश्चात उसने किसी न किसी बहाने से उस कार्यालय का चक्कर लगाती रही। किसी न किसी बहाने व्यापारी से करीब आना चाहती थी। जिसमें वों सफल नहीं हो पाई। सेल्फी के नाम पर व्यापारी के साथ कुछ फोटोस निकाल ली और उसे जमा कर ली थी। उसके खतरनाक इरादो से अनजान व्यापारी विरोध नहीं किया लेकिन उसकी मंशा तो कुछ और थी। उसने व्यापारी युवक से मदद के नाम पर पैसे की मांग रखी जिस पर व्यापारी ने आशंका जताई और  मदद ना कर पाने में असमर्थता बताई। जिसके बाद उस महिला के तेवर भी बदल गए उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया।

मुंबई से उत्तर प्रदेश जाने के बाद महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारी को बदनाम करने लगी और घर का नम्बर निकाल कर घर वालो को धमकी देने और पैसे की माँग करने लगी, और बोली पैसे न मिलने पर राजनीतिक साख़ गिरा देंगे। पैसे की लालच में ब्लैकमेलर बिधवा महिला बोली मैं किसी भी हद तक जा सकती हु। तंग आकर समाजसेवी तिवारी महिला के परिवार तक पहुँचा तो परिवारवालों ने भी विधवा महिला के आदत से अवगत कराया कि और कितनों के साथ ऎसा की हैं। तब तंग आकर समाजसेवी व्यापारी ने मामले को लेकर पुलिस और कोर्ट में गुहार लगाई पीड़ित समाजसेवी ने बताया कि सराहनीय कार्यों को लेकर उनकी पहचान है।

उक्त महिला को ढाल बनाकर अपनी दुश्मनी निकाल रहे हैं। कुछ विरोधी संघठन के लोग ब्याभिचार महिला को प्रोत्साहन दे रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने महिला का पता लगाया तो उसके होश उड़ गए। इसके पहले और लोगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ कर उनके साथ भी ब्लैकमेल कर रही थीं। पीड़ित व्यवसायी ने अपनी आप बीती सुनाई और उम्मीद जताई प्रशासन जल्द ही ब्लैकमेल कर रही ब्याभिचारी महिला को उचित कार्यवाही कर दोषी महिला को जेल भेजनें का कार्य करेंगी।

Leave a Reply