Home अवर्गीकृत स्कूलों में बच्चों से खुलेआम हो रहा ब्लैकमेलिंग अभिभावक परेशान

स्कूलों में बच्चों से खुलेआम हो रहा ब्लैकमेलिंग अभिभावक परेशान

2247
0
हमार पूर्वांचल
पंचम हिंदी हाईस्कूल

नालासोपारा गालानगर पंचम हिंदी हाईस्कूल के पदाधिकारी, टीचर दर्शन और माधुरी अनैतिक रूप से क्लासेस के नाम पर अभिभावकों को ब्लैकमेल कर रहे है। उन्होंने कहा के उनके बच्चों को क्लासेस में एडमिशन न लेने पर यह स्कूल जानबूझकर उनके बच्चों को फेल कर देगा। स्कूल के इस बेव्यवहार पर बच्चे और अभिवाहक बहुत परेशान है। अभिभावकों से पैसों की वसूली हो रही है। बच्चों को फेल करने की धमकी दी जा रही है। ताकि उनके अभिभावक को पैसे के लिए ब्लैकमेल किया जा सके, जिससे बच्चे और अभिवाहक मानसिक रूप से काफी परेशान हो रहे है।

पंचम स्कूल के मास्टर प्रवीण पिकनिक के नाम पर पैसे जमा करवाने की बात कर रहे है। यदि अभीभावक या उनके बच्चों ने पिकनिक के लिए पैसे जमा ना किये तो उन्हें परीक्षा में 50 अंक कम करने की धमकी भी दी दे रहे हैं।
वे गरीब अभिभावाक जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और मानसिक रूप से बहुत परेशान और दबाव में है। इसका निजात होना चाहिए शासन और प्रशासन के द्वारा उचित करवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply