दो सौ मीटर की दौड़ में बालिकाओं में खुशबू और बालकों में जयप्रकाश अव्वल
जौनपुर: सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली के क्रीड़ा स्थल पर बुधवार को शाहगंज ब्लाक के खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व स्काउट गाइड रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी परिषदीय स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों ने हिस्सा लेकर अपना हूनर दिखाया। दो सौ मीटर की दौड़ में रुधौली के छात्र जयप्रकाश ने बाजी मारी। जबकि बालिकाओं में सहावें की खुशबू गौतम ने पहला स्थान लाकर अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया।
इसी प्रकार सौ मीटर की दौड़ में सबरहद के छात्र शिवम और बालिकाओं में रुधौली की छात्रू प्रियंका को को पहला स्थान मिला। 50 मीटर की दौड़ में मिहरावां के छात्र कमलेश और बालिकाओं में लपरी की छात्रा रागिनी ने बाजी मारी। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के बालकों में सबरहद और बालिकाओं में मुड़ैला के बच्चों ने जीत दर्ज करायी। जबकि संगीत में जपटापुर स्कूल अव्वल रहा। गीत-संगीत प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। इससे पहले शाहगंज के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी प्रतिभा का विकास हमेशा परिषदीय विद्यालयों में ही हुआ है। बच्चों की प्रतिभा किसी बड़े कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है। संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि इन बच्चों के बीच में कार्यक्रम करने पर हर्ष एवं आनन्द की अनुभूति हो रही है। अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय तथा संचालन डॉ.सभाजीत यादव ने किया। इस मौके पर डॉ.रत्नसेन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉ.चंद्रजीत मौर्य, वीरेंद्र कुमार, उमाशंकर यादव, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत मिश्र, ज्योति श्रीवास्तव, अखिलेश चंद्र मिश्र, डॉ.शिवानी मौर्या, जयराम यादव, किरन यादव समेत सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षक उपस्थित रहे।