Home भदोही भदोही : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 8 घायल

भदोही : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 8 घायल

1751
2
ashok yadav

भदोही। कोतवाली अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के कंसरायपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षो में जम कर ईट पत्थर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों से 8 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों का महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया । घायलों में एक पक्ष के अशोक व शिवशंकर की हालत चिंता जनक बताते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

जानकारी हो कि अशोक यादव व मंगल यादव आपस में पट्टीदार हैं । बीती रात मंगल पक्ष के लोग मुम्बई से आये और बटवारे को लेकर बात चीत हो रही थी। रात ही बातचीत में तनाव की स्थिति हो गई थी। लोगों के बीच बचाव से मामला ठंडा हो गया था, लेकिन सुबह 9.30 बजे दोनों पक्ष आमने सामने हो गये। हालात ऐसी हो गयी कि पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ईट पत्थर लाठी डंडे के अलावा धारदार हथियार का भी इस्तेमाल हुआ। माहौल अधिक खराब होता देख कुछ लोगों ने डायल 100 व कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक मनोज पाण्डेय खुद हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। मारपीट के कारणों की जानकारी ली और घायलों को एमबीएस पहुंचाया। घायलों में एक पक्ष के अशोक यादव 48, शिवशंकर यादव 50, आनंद यादव 25, निशांत यादव 20 व दूसरे पक्ष के मंगल यादव 22, छोटेलाल यादव 21 व आंनद यादव 21 घायल हुए है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल किया जा रहा है।