सुरत। 15 मार्च 2019 को सुबह 11 बजे से शायं 04 बजे तक “साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन” द्वारा “कोहिनूर टेक्सटाइल हाउस” पर “ब्लड डोनेशन कैम्प” का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी व्यापारी और सामान्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी लोग एसोसिएशन द्वारा उठाए इस कदम की भूरि भूरि प्रसंशा करते नज़र आए। यदि हम अन्नदान करते हैं तो किसी के क्षुधा की तृप्ति होगी, भूख मिटेगी। द्रव्यदान करते हैं तो कोई आवश्यक वस्तुओं को खरीदेगा। किन्तु अगर हम रक्तदान करते हैं तो उस रक्त से किसी परिवार में खुशियाँ आती हैं। बच्चों को पिता का सहारा मिल जाता है, माँ को बेटा मिल जाता है, बहन को भाई मिल जाता है। इसलिए रक्तदान को महादान और जीवन दान कहा जाता है।
इस नेक कार्य के लिए सभी कपड़ा व्यापारी और वहाँ से गुजर रहे आम लोगों ने “साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन” और सभी पदाधिकारियों सावरमल जी बुधिया (अध्यक्ष), सुनील जैन (सचिव), सुरेन्द्र जैन (कोषाध्यक्ष), सचिन अग्रवाल (बोर्ड मेम्बर) तथा अन्य सभी को बधाई दी।
शाम को कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सचिन अग्रवाल (बोर्ड मेम्बर) ने बताया की 305 युनिट ब्लड कलेक्ट हुवा। यह आयोजन का दुसरा वर्ष था, लोगों में धीरे धीरे जागरुकता आ रही है। एसोसिएशन की तरफ से सभी व्यापारी बंधुओं और जन सामान्य का धन्यवाद करता हूँ जिनके मदद से यह आयोजन सफल हुवा।