Home मुंबई भायंदर में अटल जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर संपन्न

भायंदर में अटल जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर संपन्न

246
0

भायंदर
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित बंदर बाड़ी म्युनिसिपल स्कूल में भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह द्वारा पिछले 17 वर्षों की तरह रक्तदान शिविर एवं फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई भाजपा के महामंत्री संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि अटल जी के जन्मदिन पर इस तरह के कार्यक्रम करना उनकी सच्ची आदरांजली है।कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। शिविर में इंदिरा गांधी ब्लड बैंक, मीरारोड पूर्व के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में 58 बोतल रक्त संकलित किया गया। वहीं भाजपा नगरसेविका डॉ प्रीति पाटिल के धनवंतरी मानव कल्याण हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विविध रोगों की जांच का लाभ 300 लोगों ने लिया। विशिष्ट अतिथि मीरा-भायंदर मनपा की महापौर ज्योत्सना हसनाले ने मदन सिंह को समर्पित जनसेवक बताते हुए कहा कि वे विकास कार्यों के साथ ही समूचे शहर के नागरिकों के हितों के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं, जिसका अनुकरण सभी जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। उपमहापौर हसमुख गहलोत ने नगरसेवक तथा इस शिविर के आयोजक मदन सिंह के जनहित के कार्यों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में मनपा सभागृह नेता प्रशांत दलवी, मनपा प्रभाग समिति की सभापति मीना यशवंत कांगणे, वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटिल, सचिन म्हात्रे, नगरसेविका डॉ प्रीति पाटिल, शानू जोरावर गोहिल, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रद्युम्न शुक्ला, अभिषेक भटेवडा, शिखा अभिषेक भटेवडा, डॉ आदित्य मानके अजय सिंह, महेंद्र मौर्या, महेंद्र शर्मा, समाजसेविका भावना तिवाड़ी समेत तमाम गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता जटाशंकर पांडे तथा ज्ञानेंद्र सिंह ने तथा आभार कार्यक्रम के आयोजक मदन सिंह ने।व्यक्त किया। शिविर को सफल बनाने में राहुल सिंह, ॠषि सिंह, विजय खत्री, नीरज पांडे, प्रशांत दोंदे, प्रकाश सिंह राजपूत, विनय सिंह, संतोष बसवंत, ललित पांडे, महेंद्र शर्मा, वशिष्ठ तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply