Home खास खबर भदोही के महराज बाजार में खूनी संघर्ष, चले लाठी-ड़ंड़े व ईंट-पत्थर, कई...

भदोही के महराज बाजार में खूनी संघर्ष, चले लाठी-ड़ंड़े व ईंट-पत्थर, कई घायल,भारी फोर्स तैनात

1635
0
हमार पूर्वांचल
घटनास्थल की तस्वीर

ज्ञानपुर(भदोही):बीते कुछ घंटे महाराजगंज बाजार वासियों को काफी दिनों तक याद रहेंगे।पल-प्रतिपल बढ़ता खौफ से पूरा महाराजगंज बाजार सहमा हुआ, डरा हुआ और घरों व दुकानों में दुबका हुआ है। दरवाजों पर टिकी निगाहों में खौफ बढ़ता जा रहा है, लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है, ऐसे खौफनाक मंजर से दुकानदार भी सहमें हुए हैं। समूचा बाजार भारी पुलिस बल के बीच छावनी के रूप में तब्दील है। मामला है दो पक्षों के बीच चले खूनी संघर्ष का। जिले के औराई थाना अन्तर्गत महाराजगंज बाजार में दो दिन पूर्व हुये मारपीट के मामले को लेकर आज शनिवार को एक बार फिर दो पक्ष आमने-सामने हो गये। और जमकर लाठी-डंडे व ईट-पत्थर चलने लगे। काफी विवाद बढ़ता देख दुकानें धड़ाधड़ बन्द होने लगी।जमकर हुई मारपीट में कई लोगो को चोटे आयी हैं। मारपीट के मद्देनजर बाजार में भारी  फोर्स तैनात कर दी गई है।

हमार पूर्वांचल
मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी की गयी मार पिट

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में दो दिन पूर्व व्यापारियों व सोनकर जाति के बीच कहासुनी हुई थी। जिसमें हल्की मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन आज शनिवार की सुबह बाजार में दोनो पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गये। मारपीट में लाठी-डंडे का जमकर प्रयोग हुआ। जिसमें दोनो तरफ से कई लोगो को चोटें आने की सूचना है। मारपीट व उपद्रव से बाजार में अफरा-तफरी फैल गई। कुछ लोगो का आरोप है कि एक पक्ष के लोगो ने असलहा लेकर घर में घुसे थे। मारपीट व उपद्रव को देखते हुए बाजार में फोर्स की तैनात कर दिया गया है। उधर दो पक्षों में मारपीट व उपद्रव के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। इस दौरान खबर लगने पर पहुंचे पुलिस जवानों को भी बवालियों ने खदेड़ लिया। कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आई। भारी मात्रा में फोर्स पहुचने पर मामला शांत हुआ। उपद्रवियों को चिंहित किया जा रहा है।

Leave a Reply