Home भदोही पुलिस की लापरवाही से हुई खूनी जंग

पुलिस की लापरवाही से हुई खूनी जंग

948
0

भदोही कोतवाल अंतर्गत कंसरायपुर में सोमवार की सुबह हुई खूनी जंग कोई आकस्मिक घटना नहीं बल्कि इसकी पृष्ठभूमि 15 दिन पहले ही लिखी जा चुकी थी। ग्राम प्रधान अशोक यादव के परिवार के ही दो पट्टीदारों में आम के पेड़ से फल तोड़ने के विवाद को लेकर पिछले दिनों से ही तू—तू मैं—मैं चल रही थी। जो पिछले ​तीन दिनों से बढ़ गयी थी। इस मामले की खबर पुलिस को भी थी किन्तु अपनी लचर कार्यशैली की आदी बन चुकी भदोही पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह जिस तरह दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हुई वह बिल्कुल साउथ की फिल्मों की तरह थी। हाथ में खुला हथियार लेकर लोग एक दुसरे को दौड़ा दौड़ा कर मार रहे थे। तीन दिन पहले से ही चल रहा विवाद यदि पुलिस चाहती तो निपटा सकती थी किन्तु सीएम योगी की आगवानी में व्यस्त पुलिस ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया और आज खूनी जंग का आगाज हो गया।

अक्सर देखा जाता है कि शुरूआत में मामुली विवादों को पुलिस बहुत ही हल्के में लेती है। छोटी घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस अपनी जिम्मेदारी समझकर मामले की छानबीन नहीं करती जिससे मामला तूल पकड़ लेता है। यदि पुलिस शुरूआत में ही इस मामले को संज्ञान में लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाती तो मामला इतना संगीन नहीं होता।

इसे भी पढ़ें :

भदोही : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 8 घायल

साउथ की फिल्मों की तरह की तरह घटी घटना, मौत से जूझ रहे तीन लोग

 

Leave a Reply