जौनपुर : सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में कार्यरत एक शिक्षक के यूबीआई के खाते से हैकरों ने एक लाख 17 हजार रुपये पार कर दिए। शनिवार को शिक्षक खेतासराय स्थित बैंक शाखा में जाकर पासबुक पर डिटेल प्रिंट कराया तो खाते से रुपये निकलने की जानकारी होते ही उनके होश उड़ गये। भुक्तभोगी शिक्षक ने शाखा प्रबंधक और थाने में शिकायत दर्ज करायी।
उक्त कालेज में अनिल कुमार यादव सहायक अध्यापक हैं। शनिवार को वह यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खेतासराय शाखा से पासबुक पर प्रिंट कराने पहुंचे। पासबुक पर प्रिंट देख उनके होश उड़ गए। उनके खाते से तीन बार में फर्जी तरीके से एक लाख 17 हजार 102 रुपये निकाले गये थे।
पहली बार दिनांक 6-11-2018 को 40055 रुपये, दूसरी बार दिनांक 10-12-2018 को 20000 रुपये और तीसरी बार दिनांक 26-12-2018 को 57047 रुपये निकाले गये थे। इतनी रकम निकालने में हर बार एटीएम का प्रयोग किया गया है। हैरत इस बात की है कि शिक्षक अनिल कुमार यादव का एटीएम उनके पास है।
भुक्तभोगी शिक्षक का कहना है कि एक माह पहले उन्होंने ने अपना मोबाइल नं. रजिस्टर्ड कराने के लिए शाखा प्रबंधक को दिए थे। लेकिन मोबाइल नं. रजिस्टर्ड नहीं हो पाया था। जिसके चलते खाते से रकम निकलने पर उनकी मोबाइल में मैसेज नहीं आया। उन्होंने शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो जांच करने पर उनकी मोबाइल नं. की जगह किसी दूसरे का मोबाइल नं. रजिस्टर्ड था। जिसे बदलकर सही कराया गया। फिलहाल पैसा निकलने के बाद उन्होंने अपना एटीएम नं. लाक करा दिया है। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।