Home मुंबई बीएमसी ने काटा कैम्ब्रिज स्कूल का बिजली पानी 2500 विद्यार्थी, 200 कर्मचारी...

बीएमसी ने काटा कैम्ब्रिज स्कूल का बिजली पानी 2500 विद्यार्थी, 200 कर्मचारी का भविष्य खतरे में

535
0

मुंबई। बॉम्बे कैम्ब्रिज स्कूल अन्धेरी पूर्व जहाँ 2500 विद्यार्थी और 200 कर्मचारी पिछले 26 साल से कार्यरत हैं। बीएमसी और प्रशासन, अडानी बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली पानी की कटौती कर दी 4.जुलाई को तब जब स्कूल में बच्चे अध्ययन कर रहे थे। स्कूल में सभी बच्चे विद्यमान थे तब ये कार्यवाही की न तो कोई नोटिस दिया गया था कार्यवाही के पहले यह एक आपराधिक कृत्य की तरह कार्य किया गया छोटे बच्चों को कुछ खतरा होता इसका जिम्मेदार कौन होता ?

स्थानीय लोगों से बात करने पर बताया और बच्चों के माता पिता का कहना है कि इतने दिनों तक बीएमसी कहा सोई थी। अभिभावक डरे हुए है कि आज हमारे बच्चे का भविष्य का सवाल है। आज शिवसेना प्रमुख के आदेश पर और बीजेपी कार्यकर्ता अभिभावकों के साथ आंदोलन करेंगे अन्धेरी पूर्व जेबी नगर में बहुत असंतोष पैदा हो गया है।

अभिभावकों और बच्चों को डरे हुए है भविष्य को लेकर बॉम्बे कैंब्रिज स्कूल अंधेरी ईस्ट के माता-पिता के रूप में स्कूल को बिजली और पानी की आपूर्ति पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। स्कूल अपने जो नियम पूरा कर चुकी है। बीएमसी बिभाग उसकी जाँच करें और मानवीय संवेदना के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए 2500 बच्चों का भविष्य अंधकार होने से बचाए!!

Leave a Reply