चौरी (भदोही) : गत चार जून से घर से लापता एक रामबली गौतम (55) का शव शुक्रवार को क्षेत्र के निदूर गांव स्थित कुएं से बरामद हुआ। कुएं में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की सुबह पशु चरा रहे कुछ बच्चे खेलते-खेलते सीवान स्थित एक कुएं के पास पहुंचे तो अंदर से आ रही दुर्गंध से चौंक उठे।
कुएं में झांककर देखा तो किसी व्यक्ति का शव उतराया दिखाई पड़ा। बच्चों की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से चारपाई में रस्सी बांधकर शव को बाहर निकाला गया। शव सड़कर क्षत-विक्षत हो चुका था। यह खबर आस-पास के गांवों तक पहुंची तो लोगों का तांता लग गया। इस बीच बसंतपुर पल्हैया के लोग भी पहुंचे थे। उन्होंने शव की शिनाख्त रामबली गौतम के रूप में की।
सूचना मिलते ही रामबली के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर थे एवं गत चार जून से ही लापता थे। संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद पांच जून को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।