Home खास खबर भदोही में देह व्यापार: खोदा पहाड़ निकली चुहिया

भदोही में देह व्यापार: खोदा पहाड़ निकली चुहिया

1342
0
हमार पूर्वांचल

मंगलवार को वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर भदोही जिले के औराई कोतवाली अंतर्गत कोठरा गांव के स्थित एक ढाबे पर कथित देह व्यवसाय को लेकर खूब हो-हल्ला मचा। लगभग मृतप्राय इस ढाबे को लेकर शोर मचा कि यहां पर कई जिलों से लड़कियां आती हैं जो देह व्यवसाय से जुड़ी हुई हैं। खबर फैलते ही मीडिया को मसाला मिल गया। खूब नमक मिर्च लगाकर इस खबर को परोसा गया। आरोप लगा कि औराई पुलिस के संरक्षण के बिना यह व्यवसाय फल-फूल ही नहीं सकता है। खबर सार्वजनिक होते ही भदोही पुलिस भी सक्रिय हुई और आनन-फान में औराई सीओ रामकरन यादव और कोतवाल सुनील दत्त दूबे उक्त ढाबे पर पहुंचकर छापेमारी किये, लेकिन छापेमारी के पश्चात मामला खोदा पहाड़ निकली चुहिया साबित हुआ।

जिस ढाबे पर देह व्यवसाय को लेकर हौव्वा खड़ा किया गया कि वहां पर बड़े पैमाने पर देह व्यवसाय होता है। वहां पर काम करने वाले सिर्फ दो लोग मिले। एक महिला और एक पुरूष मिलकर ढाबे को संचालित करते हैं। हालांकि पूछ-ताछ में महिला ने कबूल किया कि कभी-कभी ढाबे का मालिक लड़कियों को लेकर आता है, लेकिन जिस तरह देह व्यापार का हौव्वा खड़ा किया गया था। ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। इतना ही नहीं बल्कि उक्त ढाबे पर एक कमरे के अलावा ऐसी कोई जगह भी नहीं थी जहां पर देह व्यापार का रैकेट चलाया जा सके।

हां इतना अवश्य हो सकता है कि हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक चालक कभी-कभी अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा कर लेते हों। यह भी हो सकता है कि कुछ लोग कभी-कभी किसी लड़की को लेकर आते हों और कुछ समय उक्त कमरे में रूककर अपनी हवस पूरी करने के बाद चल देते हों, लेकिन जिस तरह पुलिस के संरक्षण में देह व्यापार को हव्वा खड़ा किया गया था। वह बिल्कुल ‘हाथी आयी, हाथी आयी . . . .!’ की कहावत को चरितार्थ किया।

देखा जाय तो हाईवे पर उजागर हुई यह खबर उतनी बड़ी खबर नहीं थी जितना छौंका लगाया गया। यह सिर्फ भदोही जिले की बात नहीं है बल्कि हर शहरों या हाईवे के ढाबों पर दूरी तक का अक्सर सफर करने वाले चालको के लिये ऐसी व्यवस्थायें उपलब्ध होती हैं। शहरों के होटल भी ऐसे कार्यों के लिये घंटे दो घंटे की बुकिंग पर दिये जाते हैं। हालांकि छोटे नगरों या शहरों में यह धंधा चोरी छुपे चलाया जाता है, किन्तु बड़े शहरों में गरम गोश्त का धंधा एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है। बड़े शहरों में संचालित होने वाले इस धंधे में रसूखदार लोगों का हाथ होता है। जिसमें उपर तक सेटिंग होती है और कोई भी इसपर न तो अंगुली उठाता है और न ही हाथ डालने की जुर्रत करता है।

यदि भदोही जिले की बात करें तो यहां भी चर्चा होती है कि कथित देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा है। हाईवे के कई बड़े ढाबों पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं, कि वहां पर लोग कारों से लड़कियों को लेकर आते हैं और घंटे दो घंटे कमरे बुक करने के बाद मौज मस्ती करते हैं। बड़े ढाबा संचालक भी ऐसे लोगों से मोटा माल वसूलते रहते हैं। भदोही नगर में भी कुछ ऐसी घटनायें हुई हैं जब एक होटल में हुई छापेमारी में कुछ लोग पकड़े गये थे। हालांकि काफी दिनों से ऐसे मामले जिले में ठंडे पड़े हुये थे, लेकिन उक्त ढाबे पर उजागर हुई इस खबर को लेकर यह मामला फिर चर्चा में आ गया।

देखा जाय तो अक्सर ऐसी बातें हवा में तैरती रहती हैं कि भदोही नगर में स्थित कुछ होटलों में भी देह व्यवसाय का धंधा फल-फूल रहा है। लोगों में चर्चा है कि इन होटलों में अक्सर घंटों के हिसाब से कमरे बुक होते हैं और होटल मालिक कमरे का किराया जितना 24 घंटे में नहीं पाते हैं उससे अधिक किराया कुछ घंटों में ही वसूूल लेते हैं। भदोही के स्टेशन रोड पर स्थित कुछ होटलों को लेकर ऐसी भी चर्चायें हवा में तैरती रहती हैं कि इन होटलों में कुछ लोग घंटों के हिसाब से रूम बुक करके लड़कियां लेकर आते हैं वहीं इन होटलों के बारे में यह भी कहा जाता है कि दूसरों जिलों से भी यहां पर देह व्यवसाय से जुड़ी लड़कियां आती हैं। खैर इसमें कितनी सच्चाई है यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन यदि चर्चाओं में दम है तो ऐसे कार्य बिना पुलिस की मिलीभगत के नहीं चल सकता है।

दूसरी तरफ देखा जाय तो औराई कोतवाली क्षेत्र के जिस ढाबे पर कथित देह व्यापार को पुलिस के संरक्षण में चलाना बताया गया। वह सच्चाई कम बल्कि अफवाह को ही अधिक हवा दे रही है। सिर्फ एक जीर्ण-शीर्ण अव्यवस्थित कमरे में इतने बड़े रैकेट का संचालन और वह भी पुलिस के संरक्षण में नहीं किया जा सकता जितना बड़ा हव्वा इस मामले को लेकर खड़ा किया गया है। हाईवे पर ढाबों पर होने वाले ऐसे कारनामों से इन्कार भी नहीं किया जा सकता लेकिन पुलिस से छुपाकर ऐसे कारनामों के लिये हाईवे के अधिकतर ढाबे बदनाम होते ही रहते हैं।
खैर पुलिस के उपर किसी भी मामले में सीधे आरोप लगा देना आम लोगों या मीडिया की आदत बन चुकी है, लेकिन जो बड़ी मछलियां इस गोरखधंधे में लिप्त हैं उनपर कोई हाथ डालने की हिम्मत क्यों नहीं उठा पाता है।

संबंधित खबर:
सिंघम के इलाके में देह ब्यापार
हमार पूर्वांचल की खबर का असर: देह व्यापार के मामले में एक्शन पर आई भदोही पुलिस

Leave a Reply