Home जौनपुर बोलेरो सवार बदमाशों ने शराब की दो दुकानों से नगदी व शराब...

बोलेरो सवार बदमाशों ने शराब की दो दुकानों से नगदी व शराब लूटा

885
0

बदमाशों की पिटाई से ठेकेदार घायल

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी स्थित बीयर व देशी शराब की दुकान पर शुक्रवार की रात पहुंचे बोलेरो सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर नगदी समेत बीयर और देशी शराब लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने बीयर की दुकान के ठेकेदार और देशी शराब के सेल्समैन की पिटाई कर दी। घटना के बाद बदमाश सभी को दुकान में बंद करके फरार हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।

गोरारी गांव में रानीमऊ रोड पर आजमगढ़ के अम्बारी निवासी लल्लन राम यादव की बीयर की दुकान है। बिक्री का काम लल्लन स्वयं करते हैं। बगल में नई आबादी शाहगंज निवासी श्रद्धा यादव की सरकारी देशी शराब की दुकान है। दुकान का सेल्समैन शेख अशरफपुर खुटहन निवासी संतोष कुमार है। शुक्रवार की रात दुकान बंद होने के बाद बीयर की दुकान का ठेकेदार लल्लन राम यादव दुकान के अंदर सोया था। जबकि देशी शराब का सेल्समैन संतोष और उसका साथी सुनील बाहर सोए थे। संतोष के अनुसार रात्रि ढाई बजे आठ की संख्या में बदमाश एक बोलेरो से पहुंचे। उससे बीयर की दुकान पूछने के बाद बदमाश बीयर की दुकान के सीमेंट शेड तोड़कर अंंदर घुस गये।

आरोप है कि बदमाश असलहे के बल पर बीयर की दुकान से 25 हजा रुपए और 11 हजार की बीयर लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने ठेकेदार लल्लन राम की पिटाई कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे संतोष और सुनील की भी पिटाई कर दी। जाते-जाते बदमाशों ने तीनों को कमरे में बंद करके बाहर से सिटकनी लगा दिया। और देशी शराब की दुकान से 15 हजार रुपये कीमत की देशी शराब व बिक्री के छह सौ रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उनकी मोबाइल व एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

बदमाशों के जाने के बाद सड़क से गुजर रही पिकअप जीप चालक को आवाज देकर सेल्समैन ने दरवाजा खुलवाया। और अपने मालिक को घटना की सूचना दिए। भोर में सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। घायल लल्लन का पीएचसी सोंंधीमेें उपचार कराया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के अनुसार रात आठ बजे बीयर की दुकान के सेल्समैन और ग्राहक से नोकझोंक हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए रात में फिर मारपीट हो गयी। कुछ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लूट की घटना बेबुनियाद है।

 

Leave a Reply