उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के अंतर्गत चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव का वाराणसी—भदोही मार्ग भयंकर आवाज के साथ शनिवार को दहल उठा। दिन के करीब बारह बजे एक कालीन कंपनी में भयानक बम विस्फोट हुआ। इसी कंपनी के एक कमरे अवैध रूप से पटाखे बनाये जाते है जिसमें विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना भयानक था कि कई शवों के चिथड़े उड़ गये और शरीर के अंग 200 मीटर दूर जाकर गिरे। इस घटना में करीब 12 लोगों से अधिक लोगों के मरने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार जहां पर विस्फोट हुआ है वहां पर पटाखे बनाये जाते थे, लेकिन विस्फोट की भयावह स्थिति बयां कर रही है कि वहां पर सामान्य पटाखे नहीं बनाये जाते थे बल्कि विदित हो रहा है कि जैसे कोई बम बनाने की फैक्ट्री हो। लोगों का कहना है कि उक्त मकान किसी इरफान नामक व्यक्ति का है जो कालीन निर्माण के काम से जुड़ा हुआ था। उसी जगह पर पटाखे बनाने का काम भी किया जाता था। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है वह पूरी तरह जमीदोंज हो गया है। मकान के मलबे करीब 200 मीेटर तक फैल गये है। विस्फोट में हताहत व्यक्तियों के शरीर के टुकड़े करीब 200 मीटर दूर तब जा गिरे हैं। पुलिस के पहुंचने ही स्थानीय लोगों ने चार शवों को निकालकर अस्पताल भेजा।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं सूचना मिलते ही भदोही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में अधिकारियों व नेता ओ का जमावड़ा शुरू हो गया है। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि मलबे में अभी दर्जन भर से अधिक शव दबे हुये हैं। फिलहाल मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
संबंधित खबर:
दहल उठी भदोही: धमाके की दहशत
भदोही में बम विस्फोट: 200 मीटर तक फैला मलबा, बिखर गये शरीर के अंग, दर्जनों के मरने की आशंका
भदोही में विस्फोट की दहशत: कमरे में रहते थे बंगाली बुनकर
भदोही काण्ड: दुकान में बिकता था पटाखा
भदोही काण्ड: धमाके में घायल हुई चंदू की मां, बच गया मासूम
बने रहिये हमार पूर्वांचल के साथ और पायें घटना की हर खबर। अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें मोबाइल ऐप hamara purvanchal
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]