Home भदोही उचक्कों ने ट्रेन में सफर कर रही शिक्षिका का बैग उड़ाया

उचक्कों ने ट्रेन में सफर कर रही शिक्षिका का बैग उड़ाया

630
0
hamara purvanchal

ट्रेन में सफर कर रही एक शिक्षिका का बैग उचक्कों ने कब उड़ा दिया उसे पता ही नहीं चला। भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुंचने पर उसने अपनी शिकायत जीआरपी में दर्ज करायी।

जानकारी के अनुसार पटेल नगर ज्ञानपुर की निवासी किरण यादव पत्नी अशोक कुमार यादव जो अपने ससुराल जबलपुर से उधना दानापुर ट्रेन में रिजर्वेशन बोगी के S2 में 38 नंबर बर्थ पर सफर कर रही थी। उनका बैग उचक्कों ने उड़ा दिया। पीड़िता किरण यादव ने बताया कि इलाहाबाद के आगे तक हमारा बैंग हमारे पास था उसके बाद से कब बैग गायब हो गया मुझे नहीं पता चल सका और जब मैं अपना बैग नहीं पाई तो चार-पांच डिब्बों में घूमकर अपने बैग की तलाशी ली और नहीं मिलने पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद जीआरपी के लोगों को बैग के गायब होने की लिखित सूचना दी।

बैंग के अंदर सोने की चेन, अंगूठी, 5 साड़ियां,गिफ्ट का सामान समेत आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर कार्ड सहित कई अन्य कागजात का होना भी बताया। बताते चलें किरण यादव जखाव गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका भी हैं।बैग के गायब हो जाने के बाद अध्यापिका का रो रो कर बुरा हाल रहा और जीआरपी के लोगों से अपने बैग को ढूंढने की गुहार लगाती रही।

Leave a Reply