Home मुंबई वरली गाँव शर्मा समाज के नेतृत्व में पुस्तक वितरण व सम्मान समारोह...

वरली गाँव शर्मा समाज के नेतृत्व में पुस्तक वितरण व सम्मान समारोह संपन्न

565
0

मुंबई। जब सैन (नाई)समाज अपना अतीत गौरव पुनर्जीवित रखने में प्रतित्तोर वृद्धि कर रहा है। कल दिनांक-26/01/2020- दिन रविवार को सम्पूर्ण भारत वर्ष में-71वें गंणत्रंत दिवस राष्ट्रीय पर्व के संग वरली गांव शर्मा समाज संस्था के नेतृत्व में श्री सत्य नारायण जी कथा, महाप्रसाद, एंव अध्ययनरत, विद्धार्थीयों को अभ्यास पुस्तिका, कलम देकर समाजिक समारोह को सफल बनाने में स्वजातीय बन्धु सभी युवा, प्रौढ़, बृद्ध लोगों ने समाज सेवा के पुण्य कार्य के लिए तन-मन-धन, श्रम की आहुति प्रदान की। जिससे यह पुण्य कार्य सफलता के शिखर पर पहुँच सका। स्वजातीय बन्धुओं से सादर निवेदन है कि इसी प्रकार समाजोत्थान के कार्य के लिए सैदव सहयोग करते रहे।

कार्यक्रम के सूत्रधार, हरिशंकर शर्मा , सूर्यकांत वर्मा , रिंकू शर्मा, अद्या प्रसाद शर्मा,अनिल शर्मा ,कृष्णा शर्मा, ललित शर्मा, फुन्नन शर्मा, लालजी शर्मा, बेचन राम शर्मा, राजाराम शर्मा, राजू शर्मा, का विशेष रूप से सहयोग सराहनीय रहा! आयोजित भव्य समारोह में, समल्लित, जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति रजि संगठन, सविता समाज संस्था, अखिल भारतीय सविता समाज, के पदाधिकारियों का समावेश रहा, और सभी, प्रखर वक्ताओं ने, शिक्षा, सामाजिक एकता, सामाजिका उत्थान, महिला, सस्तिकरंण, कुरीती, कुप्रथा उन्मूलन, राजनीतिक भागीदारी, सामाजिक अपमान अक्षमय, स्वावलम्बन एंव विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सम्बोधित किये।यह सूचना हरिकेश शर्मा नंदवंशी ने दी।

Leave a Reply