Home मुंबई मुम्बई के जोगेश्वरी में ब्राह्मण मेला

मुम्बई के जोगेश्वरी में ब्राह्मण मेला

1054
0

मुम्बई: जोगेश्वरी के परमार्थ पुरी में उत्तर प्रदेश ब्राह्मण वर वधू सूचक द्वारा आयोजित ब्राह्मण समाज सम्मेलन में हजारों ब्राह्मणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्था ने ब्राह्मणों में आने वाले वैवाहिक सबसे बड़ा कारण अच्छे वर वधू ढूंढने वाली जो समस्या होती है उससे निजात पाने के लिए ऐसे आयोजन करता है। यह संगठन का चतुर्थ वर्ष का आयोजन था जिसके संचालक मुम्बई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री प्रसाद पांडे समेत लक्ष्मण त्रिवेदी, संदीप शुक्ला प्रदीप दुबे, संतोष रा. पाण्डेय,अजय शुक्ला थे ।

संगठन के इस आयोजन पर संगठन के संचालक मुंबई हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री प्रसाद पांडे से बात करने पर उन्होंने हमें बताया कि संगठन अब तक ऐसे आयोजनों से करीब 400 जोड़ों की शादीयां करा चुकी है और यह सदैव अग्रसर रहेगा हमारी कोशिश यही रहेगी की किसी भी ब्राह्मण परिवार को आने वाली सबसे बड़ी समस्या अच्छे वर वधू ढूंढने की, से निजात मिल पाए इसलिए हम सब हर साल वर वधुओं का एक डाटा तैयार करते है, जिसका एक बुक छपवाते है, और इस सम्मेलन के जरिए बुक उसे बांटते हैं । जिससे ब्राह्मण परिवार को वर-वधू ढूंढने में आसानी हो जाती है संगठन के इस आयोजन का संचालन सीमा तिवारी कर रही थी। जिसमें मुंबई के बड़े ही नामचीन ब्राह्मण आए हुए थे उन नामचीन में से पूर्व विधायक घनश्याम दुबे, वरिष्ठ समाज सेवक लोलारक मिश्रा, उत्तर भारतीय में लोकप्रिय नेता मंगला शुक्ला, राकेश तिवारी, महेंद्र उपाध्याय, सुर्यकांत त्रिपाठी, पंडित विमल तिवारी, महिला मंडलों से मन्जू तिवारी, कविता पाण्डेय व मुंबई के बहुत सारे ब्राह्मण संगठनों के इस आयोजन में हजारों ब्राह्मणों ने भाग लिया। जिसे देख यह लग रहा था कि मानो ब्राह्मण समाज का मेला लगा हो।

Leave a Reply