Home भदोही बीएसएनल टावर की सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश

बीएसएनल टावर की सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश

540
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूहमार पूर्वांचल र्वांचल

असनाव बाजार (भदोही) स्थित बीएसएनल टावर काफी दिनों से काम करना बंद कर दिया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएनल टावर बाजार समेत आस-पास के गांव के उपभोक्ताओं के मोबाइल में टावर बताता ही नहीं थोड़े समय के लिए आता है फिर पुनः टॉवर अपने आप चला भी जाता है। मोबाइल में अन्य जगहों का टावर बताता है, लेकिन असनाव का टावर नहीं बताता और इंटरनेट सेवा भी बाधित रहती है, जिससे इंटरनेट जैसे सुविधाओं के लिए भदोही ज्ञानपुर आदि बाजारों का क्षेत्रवासियों को चक्कर काटना पड़ता है, जिससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि इस टावर के बारे में मौखिक रूप से कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया है, परंतु आज तक इसका समाधान नहीं निकाला गया।

उन्होंने बताया कि बीएसएनल टावर के पास ही एक एयरटेल का टावर लगा हुआ है जो 4G मोबाइल में बताता है, परंतु बीएसएनल टूजी भी नहीं बताता। फोन से बात करने के लिए जब फोन लगाते हैं तो हेलो की आवाज आने के बाद तुरंत कट जाता है, तो कभी फोन लगाते है तो कहीं और ही लग जाता है। ऐसी ही स्थिति रही तो क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर इसका समाधान जल्द से जल्द बीएसएनल विभाग के अधिकारी नहीं निकाले, तो क्षेत्र के लोग बीएसएनल सेवा छोड़ देंगे। भाजपा जिला महामंत्री प्रभात लाल श्रीवास्तव संतोष दुबे, अशोक कुमार विश्वकर्मा, संजय कुमार उपाध्याय, रणजीत सिंह, आशुतोष उपाध्याय, रामभरोस गौतम, आदि लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया है

Leave a Reply