Home भदोही जंगीगंज में नाले के निर्माण ने दुकानदारो की बढाई मुसबीत

जंगीगंज में नाले के निर्माण ने दुकानदारो की बढाई मुसबीत

755
0

जंगीगंज(भदोही): कहावत है कि जुर्म करे कोई और भरे कोई और जी हां ऐसा ही कुछ हाल क्षेत्र के जंगीगंज बाजार का है । इस समय नगर में चल रहे नाले निर्माण ने तो दुकानदारो पर मुसीबत डाल दिया है । बताते चले कि नाले की निर्माण हो गयी है । लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है । और पानी नाले में भरता चला जा रहा है ऐसे में अगर इसी तरह नाले भरता रहा पानी तो दुकानदारो के के दुकान में पानी जाने लगेगा । और ऊपर से बारिश होते ही पूरी नगर जलमग्न हो जाती है और क्षेत्र में सड़क निर्माण में जगह जगह सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है ऐसे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अगर रात में उबड़ खाबड़ सड़कों पर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं खोदी गई सड़कों और किनारे नालियों से परेशान नगर वासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उच्चाधिकारियों से मांग की है और नागरिकों को दुकानदारों ने खुदी हुई सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने को कहा लेकिन इन दिशा में अफसरों की मनमानी के चलते काम में तेजी नहीं आ पा रही है जिसको लेकर व्यापार काफी बुरा असर पड़ रहा है वही व्यापारियों काफी रोज दिखाई पड़ रहा है व्यापारियों का कहना है कि सावन माह में काशी नगरी से लेकर प्रयाग नगरी तक एक लेंन को बंद कर दिया जाएगा ऐसे में सिर्फ एक ही सड़क चालू रहेगा और निर्माण में तेजी नहीं आई तो आने जाने वाले गरीब मुसाफिरों को अपना जान जोखिम में डालकर बाजार में खरीदारी करनी पड़ेगी ।

Leave a Reply