जौनपुर। जिले के गूजरताल के पास स्थित वन पार्क में रविवार को बर्ड फेस्टिवल सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर द्वारा बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें गूजरताल समेत अन्य प्रमुख तालों में आने वाली पक्षियों का संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर कला और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डीएफओ एपी पाठक ने कहा कि ज्यादातर पक्षियां भीगी जमीन पर रहती हैं। इसीलिए पक्षियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लोगों को पक्षियों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। इस मौके पर पर्यावरण संतुलन और पक्षी संरक्षण को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गयी। जिसमें विदेशी पक्षियों के बारे में जानकारी दी गयी। कला और निबंध प्रतियोगिता में चंद्रा पैराडाइज इण्टर कालेज खुटहन के छात्रों ने भाग लिया।
कला प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा अंजली यादव अव्वल रही। जबकि कक्षा 10 की छात्रा सीमा बानो को दूसरा तथा उजाला राव को तीसरा स्थान मिला। निबंध में कक्षा 9 के छात्र आयुष यादव प्रथम, 10 के छात्र अभिषेक यादव को द्वितीय तथा 9 के छात्र अंगद को तृतीय स्थान मिला। स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार चौहान तथा संचालन सुइथाकला के क्षेत्रीय वन अधिकारी महेन्द्र देव विक्रम ने किया। इस मौके पर फारेस्ट रेंजर सीबी सिंह, सत्य प्रकाश, आरएम यादव, गौतम चतुर्वेदी, अशोक सिंह, चंद्रेश यादव, प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।
।