Home मुंबई केडीएमटी की लापरवाही के कारण बस सेवा बंद

केडीएमटी की लापरवाही के कारण बस सेवा बंद

910
0

परिवहन समिति और मनपा का दुर्लक्षित कारभार

डोंबिवली। डोंबिवली पश्चिम में १८ प्रभाग है, यहां फिर से एक बार केडीएमटी परिवहन बस सेवा बंद कर दिया गया. यात्रियों की कमी और कॉलेज बन्द होना मुख्य कारण बताया जा रहा है. नागरिकों का परिवहन बस सेवा से विश्वास टूट रहा है फिर कैसे बढ़ेगा परिवहन की कमाई ? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है. सभापति बदलते ही बस सेवा बन्द कर दिया गया क्या ? ऐसी भी चर्चा सुरु है.

डोंबिवली पश्चिम मे कुछ महीनों पहले तत्कालीन सभापति संजय पावशे के जन्मदिन के अवसर पर कोपर से कल्याण बस सेवा सुरु की गई थी. लेकिन सभापति बदलते ही बस सेवा बन्द कर दिया गया. दूसरी एक बस स्टेशन से गरीबांचा वाडा, जुनी डोंबिवली से आनंदनगर , दो टाकी , फुले रोड से स्टेशन के लिये बस सुरू किया गया था. लेकिन वो भी बंद है. इसके पीछे क्या राजनीति है ? किसी को पता नही लेकिन इससे नागरिकों को परेशानी जरूर झेलनी पड़ रही है. परिवहन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से यात्रियों का परिवहन से विश्वास टूट गया है. बस बंद करना यात्रियों की कमी और कम इनकम इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है।

Leave a Reply