सूरत: सूरत ने आज के समय मे विकास की जो रफ्तार पकड़ी है कहि ये रुक न जाय इस बात को लेकर व्यवसाय के कई संघठनो ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर व्यवसाय के लिए कर्मचारी लोगो का बहुत योगदान होता है, और ये कर्मचारी जब नही रहेंगे तो व्यवसाय को गति नही मिल पाएगी। इसलिए गुजरात मे जो परप्रांतीय की राजनीति चल रही है, यह गुजरात के विकास के लिए ठीक नही है। गुजरात के लगभग हर व्यवसाय में परप्रांतियों का बहुत बड़ा योगदान है यदि इन लोगो की सुरक्षा गुजरात सरकार नही करेगी तो व्यवसाय नही हो पायेगा।