भदोही। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए 2 हेक्टेयर तक के किसान अपनी खसरा खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का प्रथम पेज एवं घोषणा पत्र तत्काल अपने संबंधित लेखपाल को कराएं।
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने जनपद के 2 हेक्टेयर तक के सभी लघु एवं सीमांत किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित किसानों को 14 फरवरी तक अपना आधार कार्ड, खसरा खतौनी, बैंक पासबुक का प्रथम पेज तथा निर्धारित घोषणा पत्र अपने संबंधित लेखपाल को उपलब्ध करायें। ताकि उन्हें डीवीटी के माध्यम से ₹6000 की धनराशि उनके खातों में भेजी जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। अतः सरकार के निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत पूर्ण किया जाना है। जिसके तहत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में 14 फरवरी तक ऐसे सभी किसानों की जानकारी ऑनलाइन की जानी है। अतः सभी संबंधित किसान अपने आधार कार्ड, खसरा खतौनी एवं बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति तथा अपना घोषणापत्र तत्काल प्रभाव से लेखपाल को उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा जिन किसानों की जानकारी प्राप्त हो रही है वे अभियान चलाकर उनका ऑनलाइन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस संबंध में उन्होंने सभी लेखपालों को भी निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा एक अभियान के तहत अपने अपने क्षेत्र के सभी 2 हेक्टेयर तक के किसानों की जानकारी प्राप्त करते हुए उसे ऑनलाइन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।