भदोही। गोपीगंज के कठौता में बुधवार को कठौता ग्राम में गेराई-दानुपुर मार्ग पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और अरूणांचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र जी द्वारा स्व. जगन्नाथ मिश्र के स्मृति में द्वार के उद्घाटन के विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रमुख समाजसेवी व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.पंडित श्यामधर मिश्र की बहू डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि स्मृतिद्वार के उद्घाटन पंडित श्यामधर मिश्र के नाम पर न करके किसी और के नाम पर करना सर्वथा अनुचित है जबकि पंडित श्यामधर मिश्र जी के घर के सामने ही राज्यपाल महोदय का मकान है। और सभी जानते हैं कि जिले के लोकप्रिय व विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले पंडित जी चारो सदनों के सदस्य, केंद्रीय मंत्री रहते हुए जिले के विकास के लिए स्कूल, सड़क, ट्यूबवेल, अस्पताल, चीनी मिल, कम्बल कारखाना, उलेंन मिल, डाइंग प्लांट, गंगा पुल का निर्माण करवा कर जिले को एक पहचान दी और जिले के निर्माण में अहम भूमिका निभाई पर उनके नाम से स्मृति द्वार न बनवाकर उनके विकास कार्यो का अपमान है। साथ में डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि भदोही की जनता द्वारा मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से इस मार्ग का नाम पण्डित श्यामधर मिश्र मार्ग करने की मांग की जाएंगी।