हजारों रुपये जुर्माना की हुई वसूली।
भदोही। गोपीगंज नगर के बस स्टैंड, मिर्जापुर रोड, काली देवी समेत अन्य कई मोहल्ले में पालिका प्रशासन पुलिस कर्मियों के सहयोग से दुकानदारों, ठेलो खोमचे वालो के पास अवैध रूप से प्रतिबंधित पन्नियों को पाकर जब्त करने की कार्यवाही के साथ 100-100 रुपये का जुर्माना रसीद काटकर वसूली किया।
साथ ही दोबारा प्रतिबंधित पन्नियों के पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने की बात से अवगत भी करवाया। इस दौरान पन्नी अभियान की सूचना मिलने पर काफी व्यापारी अपने पन्नियों को छुपा भी दिए। इसके साथ ही कुछ व्यापारी तो यहां तक बोल दिए कि अगर कार्यवाही करना ही है तो हम छोटे व्यापारियों के खिलाफ करने से बेहतर है कि पन्नियां बेचने वाले बड़े बड़े होलसेलरो के यहां अगर छापा मारा जाय तो भारी संख्या में प्रतिबंधित पन्नियों का भंडारण मिल जाएगा। अभियान के दौरान पालिका कर्मियों में मंगला पांडेय,अचल श्रीवास्तव,विनोद खत्री समेत भारी संख्या में कर्मचारी रहे।
एक तरफ कार्यवाही दूसरे तरफ धड़ल्ले से प्रतिबंधित पन्नी का प्रयोग।
नगर पालिका कर्मचारी प्रतिबंधित पन्नियों के खिलाफ एक ठेले पर कार्यवाही कर रहे थे वही ठेला व्यापारी डंके के चोट पर कर्मचारियों के सामने ही प्रतिबंधित पन्नी में सामान भरकर ग्राहक को दे रहा था।