Home भदोही कैम्प लगाकर दी गई जानकारी

कैम्प लगाकर दी गई जानकारी

591
0

श्रम विभाग ने निर्माण श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण योजनाओं के लाभ विषयक एवं प्रचार-प्रसार पर चर्चा को लेकर औराई में लगाया कैंप

 (भदोही)जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग ने विकासखंड औराई में कैंप लगा कर निर्माण श्रमिको को जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर रहे। मुख्य अतिथि ने मौजूद श्रमिको से आवाहन करते हुए कहा कि मात्र ₹20 में पंजीयन शुल्क एवं 3 वर्ष तक 20 ₹20 अंशदान यानी कुल ₹804 देने पर आप सभी रजिस्टर्ड श्रमिक हो जाएंगे इसके बाद नियमानुसार सरकार के योजनाओं का लाभ पा सकेंगे। इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम निवास ने विभाग द्वारा संचालित 17 योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर वीडियो औराई श्याम जी,शशिकांत,राजेन्द्र प्रसाद,अश्वनी मिश्रा,धर्मराज यादव,भोला हासमी,वीरेंद्र यादव,शिवान अख्तर,दीपक मौर्या, सर्वेश शुक्ला, समेत निर्माण श्रमिक रहे।वही लगाए गए कैम्प में 330 निर्माण श्रमिको का पंजीयन भी किया गया।

Leave a Reply