प्रतिवर्ष गरीबों को मुफ्त में पाच लाख तक का इलाज कराने हेतु प्रधानमंत्री आयुष मान कार्ड को दुर्गागंज क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में आज 125 लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह प्रभारी राम लोलारख उर्फ ओला सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा गरीबों किसानों तथा नौजवानों की भलाई के लिए कार्य कर रहे है साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड देकर लाभान्वित कर रहे हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के माध्यमों से अभी तक कुल 6 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ हेतु आयुष्मान कार्ड दिया है।
श्री ओला सिंह ने कहा कि केवल आज के दिन ही अंतोदय कार्ड धारकों के लिए लगभग 40 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है जो सराहनीय है देश एवं प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत इलाज के अभाव में न हो सके इसके लिए भाजपा सरकार आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ सभी अस्पताल चाहे प्राइवेट ही क्यों ना हो कोई भी इलाज करने में कोई भी कोताही नहीं बरतेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में मुख्य मंत्री जी का सीधा प्रसारण टीवी प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमरनाथ जी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा से ही व्यक्त महान बनता है जिसके लिए हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सदैव सक्रिय हैं इस अवसर पर ग्राम प्रधान भानीपुर के प्रधानपति सौरभ पांडे बीपीएम संजीव कुमार शुक्ला लालता प्रसाद राजू सिंह सतीश धनंजय यादव अनिल शर्मा राजू जय नाथ पाल मुन्नीलाल कमला शंकर फूलचंद पाल सुधि रामपाल बनारसी दास गुप्ता सहित भारी संख्या में आशा संगिनी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।