रिपोर्ट मो.आरिफ
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के धुस्सा जंगल में बुधवार की सुबह मिले युवक के शव की पहचान देर शाम आटो चालक के रूप में कर ली गई। पुलिस पूछताछ के लिए हत्या का सुराग तलाशने के लिए उसके पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धूमनगंज के कालिन्दीपुरम निवासी नन्दलाल का 20 वर्षीय बेटा विशाल दो भाइयों में छोटा था। वह इंटर की परीक्षा में फेल होने के बाद आटो की ड्राइवरी करने लगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम पड़ोसी युवक सूरज हरिजन के साथ मोटर साइकिल लेकर निकला और वापस नहीं लौटा। कुछ देरबाद सूरज विशाल की मोटर साइकिल लेकर आया और उसके घर खड़ी करके उसकी बहन को चाभी देकर चला गया। इसके बाद सूरज का मोबाइल बन्द हो गया। देर होती देख परिवार के लोग उसे खोजने लगे। लेकिन रात में उसका कोई पता नहीं चल पाया था।
बुधवार की सुबह धुस्सा के जंगल में विशाल का शव मिलने के बाद, पुलिस उसकी फोटो लेकर आस-पास के लोगों से पहचान कराने लगी। इसी बीच किसी ने पुलिस से बताया कि कालिन्दीपुरम के रहने वाले नन्दलाल का बेटा रात से ही गायब है। पुलिस यह जानकारी होते ही उसके घर लगभग साड़े बारह बजे पहुंची और उसके पिता को उसकी फोटो मोबाइल से दिखाई तो नन्दलाल ने कहा कि यह मेरे बेटे की फोटो है। पुलिस उसकी पहचान होते ही हत्या की सुराग तलाशने के लिए सक्रिय हो गई और विशाल के दोस्तों की जानकारी जुटाने लगी।
इसी बीच विशाल की बहन ने पुलिस से बताया कि वह सूरज नाम के युवक के साथ मंगलवार की शाम घर से गया और उसके बाद, वह वापस नहीं लौटा। पुलिस मृतक विशाल के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आटो चालक के रूप में की गई है। अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की सुराग लगाने के लिए टीमों को लगा दिया गया है। अबतक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।