Home मुंबई टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी सहित आठ लोगो पर दर्ज हुआ मामला

टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी सहित आठ लोगो पर दर्ज हुआ मामला

455
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

कल्याण- उल्हासनगर शहर की राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुकी टीम ओमी कालानी ग्रुप पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक मामलों के चलते सुर्खियों में आ गई है। ऐसा ही एक मामला कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस ने टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी सहित अन्य आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी पुलिस ने एक होलसेल कपड़ा व्यवसायी अनिल प्रेमचंद कांजानी की शिकायत पर टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी, कमलेश निकम, सन्तोष पांडेय, विजय शिंदे, विक्की पंजाबी, गुड्डू रॉय, सनी तेलकर, नीलेश और सुरेश लालवानी के खिलाफ दफा 364(अ),387,342,143,144,147,148,149,323,504,506(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि मेरा कल्याण पूर्व में रॉयल गारमेंट्स का होलसेल का गारमेंट्स का दुकान है। सुरेश लालवानी की मध्यस्थता में मैं नीलेश को अपना माल बेचता था और पैसे का लेन देंन करता रहता था। अचानक एक दिन सुरेश मेरे घर आया और नीलेश का पैसा वापस देने के लिये कहा, मैन कहा कि मेरा पैसा मार्केट में फंसा हुआ है कुछ दिनों में करके देता हूँ। लेकिन ये लोग माने नही और मुझे चाकू की नोक पर मेरी स्कूटी से मुंबई ले गये और वहां डरा धमका कर वापस उल्हासनगर लेकर आये और बोले कि तुझे सन्तोष पांडेय का फोन आया था ना कि तू ओमी कालानी के कार्यालय में आ तू आया नही।और गन्दी-गन्दी गाली देते हुए कहा कि नीलेश भाई ने तेरे से पैसे वसूल करने के लिए मुझे बोला है। इस लिए उनका जितना पैसा तेरे पास है अब तूझे मुझे देना होगा। इतने में विजय शिंदे ने रिवाल्वर निकाल कर उसे लगाकर धमकी दिया। कोलसेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में सनी तेलकर को गिरफ्तार कर बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

वही इस मामले में जब टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी से बात किया तो उन्होंने इसे एक झूठा मामला बताया और कहा कि जब भी चुनाव आता है तब मेरे खिलाफ कुछ लोग झूठे केस बनाकर मुझे बदनाम करने का षणयंत्र रचते है। यह मामला भी पूरी तरह से उसी से प्रेरित है। मुझे पुलिस प्रोटेक्शन मिली है, मैं कहा जाता हूं, कहा आता हु, उसकी पूरी डिटेल इनफार्मेशन रहती है, तो उनसे भी पुलिस इन्क्वारी करनी चाहिए थी, जो नही किया गया है। यही नही हमें ऐसी जानकारी मिली है कि जब मामला दर्ज हो रहा था तो वहाँ पर कमल भटीजा को देखा गया इस लिए हम पुलिस को पत्र देकर उस दिन की सी सी टी वी फुटेज की मांग किये है, हम पहले ही पुलिस को पत्र दे चुके है, मुझ पर झूठे मामले दर्ज हो सकते है, ऐसा ओमी कालानी ने अपनी सफाई में कहा है।

Leave a Reply