Home मुंबई कोरोना में ड्यूटी करने वाले शिक्षक की मौत का मामला गरमाया

कोरोना में ड्यूटी करने वाले शिक्षक की मौत का मामला गरमाया

234
0

मुंबई। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मनपा प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से लगाई जा रही शिक्षकों की ड्यूटी के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। मनपा शिक्षण विभाग के अध्यापक जगदीश चौधरी की 29 जून को कोरोना से मौत हो गई। जगदीश चौधरी 13 मई से लगातार ड्यूटी कर रहे थे। 15 दिनों की ड्यूटी करने के बाद भी उन्हें रिलीव नहीं किया गया। बर्वेनगर मनपा मराठी शाला क्रमांक- 6, घाटकोपर, पश्चिम में कार्यरत जगदीश चौधरी की उम्र महज 47 वर्ष थी।

बताया जाता है कि 12 जून को बुखार आने के बाद उन्हें कल्याण के आयुष अस्पताल में भर्ती किया गया था। 19 जून को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। उनकी पत्नी और बेटी को भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया है। शारीरिक शिक्षण शिक्षक यूनिट के प्रमुख कार्यवाह डॉ जितेंद्र लिंबकर ने शिक्षण समिति की अध्यक्षा अंजली नाईक को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने का निवेदन किया है।

इसी बीच शिक्षणाधिकारी महेश पालकर ने एक परिपत्रक जारी करके सभी वार्डों के शासकीय अधिकारियों से मनपा शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी 15 दिनों से अधिक न लगाने का आदेश दिया है।

Leave a Reply