Home भदोही कौलापुर एक शिक्षण संस्थान में कैच द रेन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौलापुर एक शिक्षण संस्थान में कैच द रेन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

477
0

भदोही। नेहरू युवा केंद्र संत रविदास नगर भदोही द्वारा कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड डीघ के विद्या शिक्षण संस्थान में हुआ। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शत्रुन्जय कुमार शुक्ल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में वर्षा जल संचयन के विषय में राज्य प्रशिक्षक श्री चंद्रमणि मिश्र द्वारा बताया गया। वर्षा के समय में पानी गिरता है ।वह नाला एवं नदियों के माध्यम से समुद्र में चला जाता है। और हमारे भूगर्भ जल स्तर में कोई सुधार नहीं होता है। फल स्वरुप भूगर्भ जल स्तर गिरता ही जा रहा है ।उन्होंने कहा कि इसे बचाने के लिए हम सब को आगे आना होगा। और वर्षा जल को बचाना होगा।राज्य प्रशिक्षक श्री महेश द्विवेदी जी ने कहा कि 2 तरह से हम वर्षा जल को संरक्षित कर सकते हैं। पहला कुआं एवं तालाबों के माध्यम से दूसरा घरों के पानी को गड्ढा बनाकर उसमें डालने से । इस अवसर पर वर्षा जल संचयन से संबंधित एक प्रश्न उत्तरी का आयोजन किया गया ।जिसमें शिप्रा पाण्डेय प्रथम ,प्रियंका बिंद द्वितीय, संदीप वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किए। सांत्वना पुरस्कार सुमन वर्मा को दिया गया ।इस मौके पर विद्या शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ अध्यापक अंकित पाण्डेय (A.K),राजकुमार यादव,सुधीर वर्मा, जी व अभिनव पाण्डेय उपस्थित रहे ।सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रदान किया गया।

Previous articleभाजपा के हुये रामायण के राम
Next articleपौधों के प्रति प्रेम जो बन गया जूनून
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply