क्रासर- समाज सेवी बाबू माबूद खान व कांग्रेसियों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों मे वितरित की पुस्तकें
गोपीगज : नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बताया जाता है कि नगर के वार्ड संख्या एक पूरे रजई प्राथमिक विद्यालय पर उक्त कार्यक्रम नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के बीच में मनाया गया। बताया जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री को नन्हे-मुन्ने बच्चों से काफी स्नेह रहा। कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश सदस्य माबूद खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में उत्साह वर्धन होता है, साथ ही साथ पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर बच्चों के बीच में केक काटकर मिठाइयां बांटी गई, जबकि नगर अध्यक्ष संतोष सिंह बघेल व ग्राम प्रधान सुरेश बिंद, बसंत लाल बिंद, द्वारा बच्चों में पठन-पाठन सामग्री वितरित किए गए। प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रधानाध्यापक डॉ लाल जी शुक्ला, अशोक सिंह, शैलेंद्र पाठक, गुलाबचंद मौर्य, शुब्बा लाल, मोहम्मद सलाउद्दीन, प्रियंका, वर्षा, रत्ती, नंदलाल मोर्य, बाबा, सभासद परवेज हाशमी, शकील अहमद, आदि लोग रहे हैं।