जौनपुर। आजादी के महानायक दादा कुंज बिहारी सिंह की 46वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास बड़नपुर पर मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। और आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के दौरान उनकी बहादुरी के कुछ अंश लोगों के बीच साझा किया। शाहगंज तहसील के बड़नपुर गांव प्रताप टेंट हाउस सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं बताया कि दादा ने अपनी बहादुरी से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे, बाबतपुर वह बनारस ट्रेन डकैती मे दादा ने प्रमुख भूमिका निभाई।
इस दौरान दादा को कई बार जेल भी जाना पड़ा किंतु जब दादा की सक्रियता आजादी की लड़ाई में बहुत ज्यादा बढ़ गई तो इन्हें वर्ष 1942 से सन 1947 तक कठोर कारावास मे रखा गया। इतिहास के पन्नों में दादा का नाम हमेशा अमर रहेगा। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रजनीश सिंह पप्पू , बंटी सिंह, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, नाटे लोहार, निरेंद्र ठेकेदार, विकास सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।