Home भदोही अपना दल (एस) ने प्रथम क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया 23...

अपना दल (एस) ने प्रथम क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया 23 अगस्त

683
0

अपना दल एस जनपद ईकाई भदोही द्वारा गुरूवार को जिला कार्यालय सर्रोई भदोही में आयोजित कार्यक्रम में दूसरी आजादी के प्रथम क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया। जिसमें संदेश दिया गया कि भारत में पूर्णत: सामाजिक न्याय स्थापित होना चाहिये।

इस मौके पर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी भदोही को सौंपा गया। ज्ञापन में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिये धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। साथ ही दलितों व पिछड़ों को हक व न्याय देने के लिये न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गयी। देश में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाने की मांग की गयी। इलाहाबाद के बमरौली हवाई अड्डे का नाम यश:कायी डा. सोनेलाल पटेल के नाम पर रखने की मांग हुई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डीएम सिंह, जिला सह प्रभारी नन्द जायसवाल, विमलधर दूबे, लवकेश सिंह, राजेश सरोज, इदरीश अंसारी, फैजान, राजकुमार सिंह, उमेश दूबे, शिव नरेश यादव, विनय राय, रमेश राय, विन्ध्यवासिनी, संतोष गौतम, विपिन मिश्रा, किशन सिंह, अर्चना सिंह, पार्वती सरोज आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply