Home जौनपुर जौनपुर के खेतासराय में अकीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी-...

जौनपुर के खेतासराय में अकीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी- मदरसे के दो तालिब इल्मों की हुई दस्तारबंदी

1076
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जौनपुर: खेतासराय कस्बा में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। शनिवार को अंतिम दिन देर रात्रि जलसा दस्तारबन्दी का कार्यक्रम हुआ। मौलवियों ने तकरीरें की तो शायरों ने नातिया कलाम के नजराने पेश किये। मदरसा अहलेसुन्नत एजाजुल उलूम से हाफिज की तालीम ले चुके दो तालिब इल्मों की दस्तारबन्दी कर उन्हें सम्मानित किया गया।
जलसे का आगाज कारी जलालुद्दीन बरकाती के कुरान की तेलावत से हुआ। मौलाना जिकरुल्लाह मक्की साहब बरेली शरीफ व अन्य मौलवियों ने तकरीरें की। और बिहार चैनपुर से आये शकील रहबर, नोमान फैजाबादी, हेलाल टांडवी और मौलाना हामिद रजा समेत अन्य शायरों ने शेर प्रस्तुत किये। तकरीर के बाद मदरसा अहलेसुन्नत एजाजुल उलूम से हाफिज की तालीम ले चुके तालिब इल्म खेतासराय निवासी मो.आरिफ और शाहजहांपुर निवासी मो.सुबहानी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।
जलसे की सदारत मुफ्ती मोहिउद्दीन अहमद हश्शाम तथा संचालन किस्मत सिकन्दरपुरी ने किया। जलसे के संयोजक सैयद ताहिर ने सहयोग के लिये सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो.असलम खां, सरफराज, अहमहरुल इस्लाम आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर कस्बा को विद्युत उपकरणों से दूल्हन की तरह से सजाया गया था।

हमार पूर्वांचल
ईद मिलादुन्नबी पर खेतासराय में विद्युत उपकरणों से सजायी गयी शाही जामा मस्जिद

सजावट में लगभग दो दर्जन सजावट कमेटियां अलग-अलग मोहल्ले में लगी थी। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और कस्बा इंचार्ज विनोद कुमार सचान पुलिस और पीएसी के साथ चक्रमण करते रहे।

Leave a Reply