Home वाराणसी आस्था का पर्व छठ-पूजा,सूर्यदेव को जलाभिषेक कर ग्रामवासियों ने किया व्रत पूर्ण 

आस्था का पर्व छठ-पूजा,सूर्यदेव को जलाभिषेक कर ग्रामवासियों ने किया व्रत पूर्ण 

503
0
हमार पूर्वांचल
छठ-पूजा

वाराणसी (सिंधोरा बाजार):वैदिक पंरपरानुसार यह पर्व  कार्तिक मास में षष्ठी तिथि शुक्ल पक्ष के दिन बड़ी श्रद्धा से स्वच्छता, शुद्धता, पवित्रता एवं पूर्ण समर्पण की भावना से किया जाता है। यह पर्व आदि-अनादिकाल से सूर्य-षष्ठी के रूप में मनाया जाता है। जिसका वर्णन भविष्य पुराण में मिलता है। शास्त्रों से ज्ञात होता है कि यह पर्व  रामायण काल से प्रारंभ हुआ जिसे सीता माता ने भी रखा था, कहा जाता है कि द्वापर युग में द्रौपदी ने भी यह व्रत किया था। उक्त परंपरा को निभाते हुए सिंधोरा बाजार वाराणसी के रहने वाले ग्रामीणों ने भी यह बड़ी श्रद्धा से संपूर्ण करते दिखे। सिंधोरा बाजार के समीप राम-जानकी-हनुमान मंदिर के कार्यकर्ता एंव ओबीसी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री फौजदार शर्मा  के सहयोग से तलाव के इर्द-गिर्द भक्तों एवं श्रद्धालुओं हेतु समुचित व्यवस्था की गयी थी, जिसमें ग्राम प्रधान श्री महेन्द्र पटेल का सहयोग ग्रामीण श्रद्धालुओं हेतु कुछ भी नहीं किया गया। मंदिर के भक्तों ने बताया कि तलाव में जल-भराव का सराहनीय कार्य श्री अलगू पटेल ने अपनी स्वेच्छा से किया। छठ-महापर्व के इस आयोजन में भूतपूर्व प्रधान श्री मुन्ना राजभर, श्री भाजपा जिला प्रतिनिधि श्री राम प्रवेश मिश्रा, योगा-समिति मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्री अनिल सिंह राठौड़, श्री लक्ष्मी शंकर पटेल, श्री नागेन्द्र, श्री बुधिराम प्रजापति, श्री अनिल यादव, श्री भूपेश प्रजापति, श्री जयप्रकाश शर्मा, श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, श्री कार्तिक शर्मा, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती चंद्रकला, श्रीमती मीना देवी आदि लोगों के सराहनीय योगदान रहे।

Leave a Reply