Home जौनपुर नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रथम वार्षिकोत्सव के साथ सम्मान समारोह संपन्न

नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रथम वार्षिकोत्सव के साथ सम्मान समारोह संपन्न

585
0

जौनपुर। शहरों की तरह ग्रामीण अंचल के विद्यालय नानक पब्लिक स्कूल जौनपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,जिसमें गाँव के बच्चों के साथ अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।इस वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री धनन्जय सिंह (पूर्व सांसद -जौनपुर) तथा विशिष्ट अतिथि जौनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती माया टण्डन, जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूँ-जौनपुर के प्रधानाचार्य श्री पी. वी . सक्सेना,श्री मिथिलेश सिंह (विद्युत कार्यकारी अध्यक्ष जौनपुर) एवं श्री दिनेश टंडन (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जौनपुर) प्रमुख रूप से विद्यमान थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रतिभागी छात्रों द्वारा श्री गणेश वन्दना को नृत्य से संवारा गया।तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र शर्मा दीप द्वारा लिखित स्वागत गीत -“हम धन्य हुए…”. को छात्रों ने अपने स्वरों से खूब संवारा-

आप के दर्शन से, भाव के अर्पण से-2
हम धन्य हुए…..हम धन्य हुए।
आप के चरनन से, पुलकित मन नयन से-2
हम धन्य हुए……हम धन्य हुए।।

जहाँ हम करें बसेरा, होगा नया सबेरा।
रौशन हुए हैं तुमसे, नानक मुखमण्डल मेरा।
ध्वनि के गुँजन से, स्वागत करें पुष्पन से।
हम धन्य हुए….. हम धन्य हुए।।

देवतुल्य तुम हो मेरे, जो दृष्टि हो फेरे।
अखण्ड ‘दीप’ बनकर, हरेंगे अंधेरे।
तिलक करूँ चन्दन से, स्वागत अभिनन्दन से।
हम धन्य हुए…. हम धन्य हुए..
आप के दर्शन से……………
आप के चरनन से………..।।

स्वागत गीत के उपरांत छात्रों ने स्वच्छता अभियान, भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्त्री का सम्मान करो, नृत्य,नाटक आदि का मंचन कर समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटाने व अच्छाइयों काे अपनाने का संदेश दिया।
विद्यालय के संरछक जिला जज सरदार रविन्द्र सिंह होरा,अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह होरा, प्रबंधक श्रीमती देवेन्दर कौर, कोआर्डिनेटर श्री अनुज शर्मा, प्रधानाचार्य श्री सुनील शुक्ल,सह संरक्षक श्री देवेश श्रीवास्तव आदि शुभचिन्तकों ने अतिथि का सम्मान करते हुए विद्यालय को शहर का अग्रणी विद्यालय बनाने का वचन दिया।
आये हुए अभिभावक छात्रों के अभिनय देख मंत्रमुग्ध होकर खूब तालियाँ बजाकर हौसला आफजाई किया और अध्यापक एवं अध्यापिकाआें के परिश्रम को सराहा।कार्यक्रम में जहाँ जौनपुर के विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक, प्रधानाचार्य,प्रबंधक मौजूद रहे वहीं व्यवसायी,कलाकार वर्ग का भी तांता लगा रहा।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य के संबोधन व शिक्षक वर्ग द्वारा राष्ट्रगान के माध्यम से हुआ।

Leave a Reply