रिपोर्ट-रामलाल साहनी
मिर्जापुर-विन्ध्याचल स्थित पुरानी वी.आई.पी.रोड चौराहा के पास सेंट्रल बैंक ने माँ विंध्यवासिनी के भक्तों को और अपने स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिशासी अधिकारी बी.एस. शेखावत ने फीता काटकर और माँ विंध्यवासिनी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके नए ए.टी.एम.घर का उद्घाटन किया।
बताते चलें कि विन्ध्याचल में प्रत्येक दिन लाखों भक्त माँ विंध्यवासिनी के धाम में मत्था टेकने के लिए आते है और धाम के नज़दीक ए.टी.एम.घर न होने के कारण उन्हें अत्यधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ता था तथा उन्हें जगह-जगह भटकना भी पड़ता था। लेकिन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भक्तों को हो रही इन समस्याओं के संदर्भ में जानकारी हुई तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टीम एस. आर.एम.राजेश कुमार, आई.टी.मैनेजर मनीष सिंह, सुरक्षा अधिकारी अजय सक्सेना, सेंट्रल बैंक विन्ध्याचल मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव के उपस्थिति में इस नए ए.टी.एम.घर का उदघाटन किया गया। इससे विंध्याचल क्षेत्र में और मंदिर के पास रह रहे लोगों में हर्ष का माहौल था।