Home जौनपुर जौनपुर के शाहगंज लूट काण्ड का मुख्य आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

जौनपुर के शाहगंज लूट काण्ड का मुख्य आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

1145
0
hamara purvanchal

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली इलाके में जनवरी महीने में हुई साढ़े सात लाख रुपये की लूट का मुख्य आरोपी गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ गया। शाहगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच को यह कामयाबी उस समय मिली जब लूट का मुख्य आरोपी मजडीहा के पास कहीं भागने की फिराक में था। पकड़े गये आरोपी के पास से लूट के एक लाख पांच हजार रुपये और लूट में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।

यहां बताते चलें कि 10 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक की शाहगंज शाखा से साढ़े सात लाख रुपये निकाल कर खेतासराय जा रहे वेस्टर्न यूनियन के संचालक एराकियाना मोहल्ला निवासी मो.अरशद से बदमाशों ने इमरानगंज के पास असलहे के बल पर लूट लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गये थे। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही थी।

दिन दहाड़े सरेराह हुई इस बड़ी लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। लूट की इस बड़ी वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। चुनौती बनी लूट की इस घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दिया। पुलिस और क्राइमब्रांच की संयुक्त टीम को पहली सफलता 25 जनवरी को मिली। लूट में शामिल सिंंधाई गांव निवासी अरुण सिंह उर्फ गोपी पुत्र जगत नारायण सिंह गांव के पास से लूट के 45 हजार रुपये के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

अरुण सिंह की निशानदेही पर घटना का मुख्य आरोपी मड़वां मोहिद्दीनपुर गांव निवासी पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह प्रकाश में आया। जो अरुण सिंह का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस तभी से मुख्य आरोपी पप्पू सिंह की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जो गुरुवार को भोर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, स्वाट प्रभारी अनिल कुमार सिंह सर्विलांस सेल प्रभारी अगनदास समेत कोतवाली के जवान रहे।

Leave a Reply