सीतामढी– डीघ ब्लाक के पौराणिक धार्मिक स्थल सेमराध नाथ में मंगलवार को गंगा रेती पर कल्पवास शिविर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व गंगा मैया के जयकारे के साथ गंगा पूजन व धर्म ध्वजा पूजन जिलाधिकारी भदोही राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राजेश एस.ने कर के मेला का शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद ने कहा की गंगा रेत पर शिविर लगाने हेतु रेत के टीलों को एनएच के पोकलेन से समतल कराया जाएगा तथा मेला में प्रशासनिक स्तर से यथा संभव व्यवस्थाएं समय पूर्व करा दी जाएगी। कल्पवास मेला के शुभारम्भ अवसर पर कल्पवृक्ष कुटी आश्रम के महंत श्री करूणा शंकर दास महाराज, मुख्य विकास अधिकारी हरि शंकर सिंह, एसडीएम अमृता सिंह क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर यादवेन्द्र, लो.नि.वि.अधिशासी अभियंता योगेश कुमार जयंत, जे.ई.विकास यादव, आलोक यादव, पं.केशव कृपाल, मेला अध्यक्ष रामबली सिंह, पुरोहित रामजी दूबे, एडीओ पं.डीघ अजय पाण्डेय, महाबीर यादव, दिनेश पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, अखिलेश पाण्डेय, अष्टभुजा मिश्र, बालेश्वर अग्रवाल, भूंवर जी यादव, धनश्याम पाण्डेय, लालचंद तिवारी, कलट्टर सिंह सहित जिला के कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे ।