Home मुंबई चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि मनाई गई

चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि मनाई गई

394
0

रिपोर्ट : सरताज मेहंदी सय्यद

मुंबई: चंद्रशेखर एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 12 वीं पुण्यतिथि पर ‘श्रद्धांजलि बैठक’ का आयोजन फाउंडेशन अध्यक्ष, फ़ैयाज़ खान की अध्यक्षता में रविवार को फाउंडेशन कार्यालय शंकर भाई कंपाउंड, ईंट भट्टी, गोरेगांव (पूर्व) में किया गया। इस अवसर पर राजेश विक्रांत, सैयद सलमान, सरताज मेहंदी, तस्लीम खान, सत्यनारायण पांडे, पुरुषोत्तम पांडे, मोहम्मद अकबर लोन, नावेद अकबर, खालिद खान, अमान खान और अनीस खान आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। फैयाज खान ने कहा कि भारतीय राजनीति के संत चंद्रशेखर जी 1951 से लगातार राजनीति में सक्रिय रहे।

बलिया जिला सोशलिस्ट पार्टी के मंत्री, प्रदेश सोशलिस्ट पार्टी के महामंत्री, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस संसदीय दल के मंत्री, कार्यसमिति व चुनाव समिति के सदस्य, जनता पार्टी के अध्यक्ष, बलिया से लोकसभा सांसद और 10 नवम्बर 1990 से 30 जून 1991 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

उनके जैसा राजनेता भारतीय राजनीति में दुर्लभ है। फैयाज खान ने यह भी कहा कि चंद्रशेखर एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन पिछले कई सालों से शैक्षणिक व कल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय है। इसकी तरफ से ‘चंद्रशेखर स्मृति ग्रन्थ’ का प्रकाशन अगले साल किया जाने वाला है जिसका संपादन मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत करेंगे।

Leave a Reply