मुग़लसराय चंदौली( राजेश ओझा)पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी द्वारा लगातार प्रयास करके जीवन में छोटी-मोटी गलतियों/गलतफहमियों की वजह से दूर हुए पति-पत्नी का जीवन के अमूल्य रिश्तों के बारे में समझा-बुझा कर टूटते हुए रिश्तों को पुनः एक मजबूत कडी के रुप में जोडने का प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में आज दिनांक 28.12.2018 को 02 पति-पत्नी के जोडों को मिलाया गया जो किसी कारणवश एक दूसरे से दूर हो गये थे जिनमें 1. प्रथम पक्ष(पति)-अंजनी शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी मुगलचक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, द्वितीय पक्ष(पत्नी)-अनिता देवी पुत्री स्व0 गिरवरधारी निवासी 34/A पराहुपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2.प्रथम पक्ष(पति)- राजेश पासवान पुत्र स्व0 श्यामा पासवान निवासी धपरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वितीय पक्ष(पत्नी)- आभा देवी पुत्री वीरे पासवान निवासी बिसौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली के दोनों पक्षों को बुलाकर एक साथ बैठाकर कुछ सम्भ्रान्त लोगों के बीच जीवन सम्बन्ध मूल्यों के प्रति रिश्तों की अहमियतता का पाठ पढ़ाया गया जिसके उपरांत पति-पत्नी और उसके परिवारजनों ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए जीवन में ऐसी गलती दुबारा ना करने की सौगन्ध खाकर एक दूसरे को माफ करते हुए पुनः अपने जीवन को एक दूसरे के साथ शान्तिपूर्वक बिताने को राजी हुए दोनों परिवारों के साथ ही उपस्थित सभी ने पुलिस को इस मार्गदर्शन एवं परिवार को टूटने से बचाने के लिए किए गए इस अतिसराहनीय कार्य के लिए तहे दिल से शुक्रिया तथा धन्यवाद दिया।