Home मुंबई जौनपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में चैलेजिंग ओवर बना आकर्षण का केंद्र

जौनपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में चैलेजिंग ओवर बना आकर्षण का केंद्र

174
0

जौनपुर
शहर के नजदीक मदारपुर प्रीमियर लीग (एम.पी.एल)- 2021 जिसका उद्घाटन दिनांक 2 फ़रवरी 2021 को प्रातः 11 बजे क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक माननीय शुभम सिंह भावी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी (सिकरारा ब्लॉक जौनपुर) द्वारा किया गया।
अब तक 24 टीमें select हो चुकी है और लीग मैच 10 फ़रवरी तक खेला जाएगा, जिनमें कुछ टीमों के नाम इस प्रकार है जो अगले दौर में प्रवेश कर चुकी हैं, विराट वारियर्स जौनपुर, सैदनपुर, चंदेल क्रिकेट क्लब शेरवां, जमालपुर,कनकपुर, फतेहगंज, सीहिपुर, मैहर देवी क्रिकेट क्लब जौनपुर,फूलपुर रसूलपुर, ताहिरपुर और अन्य टीमें भी है।
आयोजन में सहयोगी – अध्यक्ष शैलेश सिंह (अध्यापक), उपाध्यक्ष – उमाशंकर सिंह (अध्यापक), प्रशान्त सिंह रवि(कोषाध्यक्ष), मनोज सिंह,रविन्द्र शर्मा(अध्यापक),भीमसेन सिंह (पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी), जितेंद्र सिंह,रजनीश सिंह(प्रवक्ता), अशोक कुमार सिंह, आकाश सिंह,अवनीश सिंह, माधवम सिंह(असिस्टेंट प्रोफेसर), हेमन्त सिंह, अमित सिंह..।
फाइनल मुकाबला दिनांक 21/2/21.दिन रविवार को होगा
इस tournament का उद्देश्य सबको एकसाथ जोड़कर रखना है जिससे कि आपस में भाईचारा और आपसी सौहार्द बना रहे,
नया नियम – दोनों टीम को एक एक ओवर का चैलेंजिंग ओवर देना जिसमे बल्ले से बनाए गए प्रत्येक रन को दोगुना जोड़ा जाता है।
आकर्षण – चैलेंजिंग ओवर का नया प्रयोग इसका प्रमुख आकर्षण है।
लोगों की राय में यह टूर्नामेंट अबतक के सभी टूर्नामेंट से अलग और बेहतरीन है,जिसका नया नियम सभी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है और लोग इससे बहुत खुश भी है जिसमे कमेटी की भूमिका सराहनीय है और आजतक ऐसी कमेटी नहीं देखी जिसमें खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों को भी नाश्ते की व्यवस्था उपलब्ध है।

Leave a Reply