भदोही। जनपद के सुरियावा थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदवा में एक रसोइए से खाना मांगने पर छात्र के ऊपर लोहे के कल्चुल से वार कर दिया जिससे छात्र का सर फट गया। इस मामले के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। फिलहाल अध्यापकों और छात्र के परिजनों के बीच आपस में सुलह करने की बात सामने आ रही है किंतु मामले को लेकर तनाव बना हुआ है। बताया जाता है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोदमा में आज मध्यान्ह जब सभी छात्र भोजन के लिए अपने पात्रों के साथ कतार में बैठे थे छात्रों की कतार में स्थानीय निवासी संतोष चौहान का 6 वर्षीय पुत्र ईशु भी जो कक्षा 1 का छात्र है भी बैठा था। इस दौरान रसोइए द्वारा भोजन परोसा जाने लगा।
बताते हैं कि यीशु की थाली में कम भोजन दिया गया जिससे वह रसोईया से और भोजन की मांग करने लगा। इससे नाराज रसोईया लोहे के करछुल से उसके सर पर प्रहार कर दिया। प्रहार इतना घातक था कि वह अचेत होकर गिर गया और उसके सर से लहू बहने लगा लहूलुहान देखकर और बच्चों में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर अध्यापक प्रधानाध्यापक सहित अन्य सहायक अध्यापक भी इकट्ठा हो गए और रसोईया को डांटने लगे।
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय अभिभावक मौके पर पहुंच गए वह कोहराम मचा दिया। लोग रसोईया सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कराने की मांग करने लगे हालांकि प्रधानाध्यापक सुलह समझौते के प्रयास में लगे रहे। अंततः कुछ लोगों के प्रयास से घायल छात्र ईशु को पास के एक क्लीनिक में ले जाया गया और उसका उपचार कराया गया। इस घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है लोग रसोईया सुनीता के खिलाफ कार्रवाई और उसे निकालने की मांग पर अड़े हुए।
समाचार लिखे जाने तक यह तय नहीं हो पाया था उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा या सुलह समझौते में ही दब जाएगा जो भी हो किंतु यह एक ऐसा मामला है जो सरकार के मध्यान भोजन की व्यवस्था में रसोइए द्वारा छात्रों के प्रति बरती जाने वाली महत्व के महत्व पर क्रूर प्रहार है। कभी नमक रोटी तो कभी चावल में कंकर आज को लेकर चर्चा में बनी प्रदेश सरकार के लिए रसोइए द्वारा भोजन द्वारा छात्र पर किया गया घातक प्रहार भी चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया है
हमार पुर्वाचंल जिंदाबाद