Home भदोही कालीन निर्यातकों से मिलकर प्रमुख सचिव ने की चर्चा

कालीन निर्यातकों से मिलकर प्रमुख सचिव ने की चर्चा

503
0
hmara purvanchal

भदोही के बीडा सभागार में प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवम निर्यात प्रोत्साहन श्री भुवनेशन कुमार एवम आयुक्त निदेशक उद्योग के रविन्द्र नायक ने बीडा सभागार में भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट की प्री बिड की बैठक में निर्यातकों को निविदा के बारे में जानकारी दी। उनके द्वारा इसके संचालन और उपयोगी बनाने के लिए निर्यातकों से सुझाव मांगे | श्री भुवनेश कुमार ने कहा की सरकार चाहती है कि उद्यमी एवं निर्यातक इसका मिलकर संचालन करे इससे उद्यमियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा की सरकार इससे कोई लाभ कमाना नहीं चाहती उसका उद्देश्य है की इसका सफल संचालन हो , बीडा की कमियों के बारे निर्यातकों के जानकारी देने पर उन्होंने निर्यात वैल्यू की जगह टर्नओवर को आधार कर दिया है । इससे कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् भी बिड में हिस्सा ले सकेगी। उन्होंने निर्यातको की मांग पर बिड की अंतिम तिथि बढ़कर 1 अक्टूबर कर दिया पहले इसकी अंतिम तिथि 20 सितम्बर ही था।

उन्होंने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत जनपद भदोही के लिए कालीन चयनित है, इसके लिए कई तरह की सुबिधाये देने के लिए नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है, उद्यमियों को आगे आकर इसका लाभ उठाना चाहिये।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री उमेश सिंह , उपायुक्त उद्योग श्री हरेंद्र प्रताप यादव के साथ कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के प्रथम उपाध्यक्ष , सिद्धनाथ सिंह ,संजय गुप्ता ,इज्म्तियाज़ अंसारी ,अब्दुल हादी ,आलोक बरनवाल ,पियूष बरनवाल ,,तनवीर अंसारी , आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply