Home भदोही 11000 वोल्ट की केबल कट जाने से बाल-बाल बचा मजदूर

11000 वोल्ट की केबल कट जाने से बाल-बाल बचा मजदूर

482
0
हमार पूर्वांचल
रिपोर्ट : राजेश सेठ

गोपीगंज नगर के अंजही मोहाल स्थित बाबा कबूतर नाथ मंदिर के पास उस समय गम्भीर हादसा होने से बचा जब पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कर रहे मजदूर उमा शंकर पुत्र माता शंकर हरिजन निवासी सरई का कुदाल केबल पर पड़ा और केबल पटाखे की तरह धमाका करते हुए जलने लगा संयोग ही था कि कुदाल का बेत लकड़ी का था जिससे मजदूर की जान बच गई।

हमार पूर्वांचल
पाइप लाइन की खुदाई करते मजदुर-उमा शंकर 

उक्त खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही बिजली विभाग के कान खड़े हो गए और महात्मागांधी लिंक मार्ग से ट्रांसफार्मर तक डाले गए अंडर ग्राउंड केबल को निकलवाने की मुहिम में लग गया। जिससे उक्त मोहल्ले में 24 घंटा के बाद भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो सका। अब बिभाग अंडर ग्राउंड केबल को निकालकर खम्भे से लगाने की मुहिम में तेजी से लगी है। बताते चले 11000 वोल्ट के केबिल के बगल ही पानी का भी पाइप गया था यह तो ईश्वर की माया है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी नहीं तो 11000 की लाइन अगर पानी वाले पाइप से टच करती तो न जाने कितनों का बेड़ा पार हो जाता।

Leave a Reply