Home अवर्गीकृत छत से गिरी महिला बाल-बाल बची, सदमें में पति

छत से गिरी महिला बाल-बाल बची, सदमें में पति

हमार पूर्वांचल

बलिया : जिले के पूर्व माँझी विधानसभातंर्गत छपरा सिवान रोड के हरपुर टोला की एक महिला छत से गिरने के बाद बाल-बाल बची। जानकरी के अनुसार 28 जनवरी को तकरीबन दिन के 10 बजे महिला अपने बच्चे को तेल मालिश करने और सूर्य का प्रकाश दिलाने के प्रयास से छत पर गयी थी। बता दें कि दिसंम्बर एवं जनवरी के महीनो में उत्तरभारत के लोग भयंकर ठंड से निजात पाने हेतु अक्सर दिन भर लोग धूप सेंकना ही पसंद करते है। जिस क्रम में मीरा देवी 34 छत पर से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त घर की वृद्धा दादी 73 भी छत पर ही थी जो बच्चे को तेल मालिश करने की प्रक्रिया भी अपने बहू को समझाती थी और तनिक सहायता करते हुए मार्गदर्शन भी कराती थी और इसी दरम्यान धूप में रखे तेल की कटोरी लेते वक्त हाथ फिसलने से यह हादसा हो गया। जबकि दुर्घटना का अंदेशा देख दादी ने अपने बहू के पैर को खींच कर भरपूर बचाने की कोशिश की परंतु उम्र के 70 पार वृद्धा दादी इस दुर्घटना को टाल नही पायी, लेकिन तनिक ही संभाल पायी अन्यथा बङा हादसा हो सकता था।

तत्पश्चात नरहनी के ग्रामवासियो हरेराम, विनोद कुमार, सुरूज मांझी के परिवार के सदस्यगणों तथा अभिषेक कुमार के मित्रगणों के सहयोग से आनन-फानन में एकमा बाजार के चिकित्सक के पास महिला का इलाज कराया जिसके सर में तकरीबन चार से भी अधिक टांके लगने की बात सामने आयी।
बतातें चलें कि उस समय महिला का पति राजीव आर सिंह किसी आवश्यक काम से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की तरफ गया हुआ था कि अचानक मोबाईल फोन पर ऐसी खबर सुन अवाक रह गया।  खबर लिखे जाने तक महिला की स्थिती नाजुक परंतु खतरे से बाहर है ।

Leave a Reply